MP News: मध्यप्रदेश में सरकारी तबादलों का सिलसिला इन दिनों तेज़ी से चल रहा है। हर विभाग में ट्रांसफर की लहर है, और अब प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए तबादला प्रक्रिया की डेडलाइन बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही सरकार ने 31 मई की अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 10 जून कर दिया है। यह फैसला उन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो लंबे समय से अपने ट्रांसफर का इंतज़ार कर रहे थे।
10 जून तक कर सकेंगे ट्रांसफर के लिए आवेदन
मध्यप्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि अब सरकारी अधिकारी और कर्मचारी 10 जून तक अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि बीते तीन वर्षों से प्रदेश में ट्रांसफर पर बैन था। लेकिन हाल ही में सरकार ने नई तबादला नीति (New Transfer Policy) के तहत प्रतिबंध हटाते हुए सभी विभागों को ट्रांसफर की मंजूरी दे दी है।
Transfer Window खुलते ही हज़ारों आवेदन
तीन साल बाद ट्रांसफर विंडो खुलने से राज्य भर में तबादले को लेकर भारी उत्साह है। शिक्षा, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर की सबसे ज्यादा मांग देखी जा रही है।
👉 शिक्षा विभाग में अब तक 35,000 से अधिक आवेदन
👉 राजस्व विभाग में लगभग 8,000 कर्मचारी
👉 स्वास्थ्य विभाग में 4,000 से ज्यादा आवेदन दर्ज हुए हैं।
इस भारी संख्या को देखते हुए सरकार ने तबादले की तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया ताकि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी वंचित न रह जाए।
सरकार का नजरिया और आगे की रणनीति
सूत्रों के मुताबिक सरकार इस बार ट्रांसफर प्रक्रिया को ट्रांसपेरेंट और मेरिट-बेस्ड बनाना चाहती है। साथ ही ये भी ध्यान रखा जा रहा है कि कर्मचारियों की पारिवारिक और व्यक्तिगत परिस्थितियों का ख्याल रखा जाए। अभी तक की प्रक्रिया online mode में ही चल रही है, जिससे पारदर्शिता बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें – किसान सम्मेलन से आया 4736 करोड़ का निवेश, 6000+ लोगों को रोजगार
सरकारी नौकरी में तबादले एक सामान्य प्रक्रिया हैं, लेकिन जब इस पर सालों तक रोक लगी हो और फिर अचानक दरवाजे खुलें तो उम्मीदों की लहर तेज़ हो जाती है। मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए ये एक राहत की सांस है, खासकर उन लोगों के लिए जो पारिवारिक कारणों से अपने गृहनगर या ज़्यादा सुविधाजनक जगह पर ट्रांसफर चाहते हैं।