MP News – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का जंबूरी मैदान इस शनिवार इतिहास रचने वाला है। एक ओर जहां लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का आयोजन होगा, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंच से प्रदेश को विकास की कई बड़ी सौगातें भी देंगे।
कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण से लेकर अधोसंरचना विकास तक के कई अहम ऐलान किए जाएंगे।
देवी अहिल्याबाई होलकर पर विशेष
प्रधानमंत्री मोदी इस खास मौके पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर पर आधारित डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी करेंगे। इसके साथ ही पारंपरिक और जनजातीय कला में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके अलावा, देवी अहिल्याबाई के सुशासन, सांस्कृतिक योगदान और महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी भी पीएम मोदी देखेंगे।
इसे भी पढ़ें – मोहन यादव ने किया बड़ा एलान, विधवा महिलाओं को मिलेगा दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता
पीएम मोदी ₹483 करोड़ की लागत से तैयार 1271 अटल ग्राम सेवा सदनों (पंचायत भवनों) की पहली किश्त का अंतरण करेंगे। यह पहल ग्राम स्तर की शासन प्रणाली को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इंदौर मेट्रो का आगाज़ शहर को मिलेगी स्मार्ट रफ्तार
प्रधानमंत्री भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।
इस 6 किलोमीटर लंबे यलो लाइन कॉरिडोर में 5 स्टेशन होंगे, जो इंदौरवासियों को आधुनिक, तेज और प्रदूषण मुक्त परिवहन का अनुभव देंगे।
सतना और दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से सतना और दतिया में नव-निर्मित एयरपोर्ट्स का लोकार्पण करेंगे:
- दतिया एयरपोर्ट: ₹60 करोड़ की लागत से तैयार, जो धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा।
- सतना एयरपोर्ट: ₹37 करोड़ की लागत से निर्मित, विंध्य क्षेत्र में पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा।
इसे भी पढ़ें – लाड़ली बहनों कल आ रहे हैं मोदी जी, 1250 से 3000 रुपये महीने का हो सकता है बड़ा ऐलान
सिंहस्थ महापर्व 2028 की तैयारी शुरू
पीएम मोदी उज्जैन के पवित्र सिंहस्थ महापर्व 2028 के लिए ₹778.91 करोड़ की लागत से घाट निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। यह निर्माण कार्य शनि मंदिर से नागदा बायपास तक 29 किलोमीटर क्षेत्र में किया जाएगा। साथ ही, धार, इंदौर, देवास और उज्जैन जिलों में ₹80 करोड़ से अधिक की लागत से बैराज, स्टॉप डैम और वेटेड कॉजवे जैसी जल संरचनाओं के निर्माण की भी शुरुआत होगी।