बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में 61 लाख से ज्यादा लोगों को राशन मिलना बंद, देखिये क्या है कारण

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

मध्यप्रदेश में जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों के लिए एक बड़ा बदलाव सामने आया है। केंद्र सरकार की सख्ती के बाद राज्य खाद्य विभाग ने “ई-केवायसी कराओ, राशन ले जाओ” नाम से एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत जून माह से जिन लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवायसी (e-KYC) नहीं करवाई है उनका राशन वितरण फिलहाल रोक दिया गया है।

61.43 लाख सदस्यों को नहीं मिलेगा जून का राशन

राज्य में 5 करोड़ 38 लाख सदस्य ऐसे हैं जिन्हें Public Distribution System (PDS) के ज़रिए सब्सिडी वाला खाद्यान्न मिलता है। लेकिन 3 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक, 61.43 लाख लोगों की e-KYC प्रक्रिया अधूरी है। अब ऐसे में विभाग का साफ कहना है पहले e-KYC कराओ, फिर राशन ले जाओ!

6.88 लाख अपात्र सदस्य हटाए गए

मार्च से चल रहे अभियान में अब तक 6.88 लाख अपात्र सदस्यों को हटाया जा चुका है जिनमें शामिल हैं

  • मृतक व्यक्ति
  • विवाह उपरांत स्थानांतरित महिलाएं
  • अन्य राज्य में पलायन कर चुके लोग

खाद्य विभाग के अनुसार जैसे-जैसे e-KYC का काम आगे बढ़ेगा अपात्रों की संख्या और बढ़ सकती है।

टॉप-4 सबसे ज्यादा प्रभावित जिले

(जहां सबसे ज्यादा लोगों की e-KYC नहीं हुई या अपात्र पाए गए)

जिला E-KYC नहीं हटाए गए सदस्य
रीवा 1,49,896 47,716
बड़वानी 1,35,179 44,258
आलीराजपुर 1,27,065 33,668
भिंड 1,59,882 33,521

टॉप-4 जिले जहां सबसे कम कार्रवाई हुई

जिला E-KYC नहीं हटाए गए सदस्य
जबलपुर 2,16,269 2,801
मैहर 92,843 926
निवाड़ी 41,198 943
बैतूल 1,16,693 6,951

क्या मिलेगा जून-जुलाई-अगस्त का राशन

खाद्य विभाग ने यह भी साफ किया है कि जिन पात्र लोगों की e-KYC प्रक्रिया जून माह के दौरान पूरी हो जाएगी, उन्हें जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का राशन एक साथ दिया जाएगा।

पोर्टल अपडेट किया जा रहा है और POS मशीन से अपात्र लोगों का नाम हटाने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही वितरण शुरू होगा। यह कदम निश्चित रूप से व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की दिशा में है, लेकिन ऐसे में कई लोग जिन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी नहीं थी, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें –  MP के पहले फ्रूट फॉरेस्ट की कमान संभालेंगी लाड़ली बहनें, इस जिले से होगी शुरुआत

अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराई है, तो निकटतम राशन दुकान या लोक सेवा केंद्र जाकर इसे जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि आपका हक़ का राशन समय पर मिल सके।

Author

  • sirjppharmacycollege Logo

    एक लेखिका और रिपोर्टर के रूप में योजनाओं, शिक्षा, रोजगार, कर्मचारियों और सामाजिक विषयों से जुड़े मुद्दों पर सच और संवेदना के साथ लिखती हूँ। मेरी कोशिश  हर लेख पाठकों के दिल से जुड़े और उन्हें सोचने पर मजबूर कर दे।

Leave a Comment

Your Website