CM Ladli Behna Yojana: 13 हजार महीना कमाएंगी लाड़ली बहनें, रक्षाबंधन पर भी मिलेगा बड़ा उपहार

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CM Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश बुधवार का दिन रीवा के लिए बहुत खास रहा जहाँ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने विशेष दौरे पर जिले के गंगेव पहुंचे उन्होंने एक भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं। जिनमें सबसे चर्चित लाड़ली बहना योजना को लेकर जो घोषणा हुई वह खास रहा आपको बता दें कि मंच से उन्होंने जब लाड़ली बहनों की बात की तो तालियों की गूंज साफ जाहिर कर रही थी कि महिलाओं में अब बदलाव की लहर है।

13 हजार महीना कमाएंगी लाड़ली बहनें

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि लाड़ली बहना योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि महिलाओं के सपनों को उड़ान देने का एक मिशन है। उन्होंने बताया कि सरकार ने संपत्ति पंजीकरण में महिलाओं को 2% की छूट दी है और इसका प्रभाव यह हुआ कि पिछले एक साल में 70% संपत्तियां महिलाओं के नाम पर रजिस्टर्ड हुईं।

हमने विंध्य क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट्स के लिए एक विशेष प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है, जिससे महिलाएं हर महीने करीब 13,000 रुपये तक की इनकम कर पाएंगी।” यह बात सुनते ही सभा में बैठी लाड़ली बहनों के चेहरे पर आशा की चमक साफ दिखाई दे रही थी।

इसे भी पढ़ें –  मध्यप्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार VIP सेवा नहीं देंगे, हर समय रहेंगे ऑन ड्यूटी (फटाफट होगा जमीनी काम)

रक्षाबंधन पर मिलेगा ‘बोनस’

मुख्यमंत्री ने इस बात का भी जिक्र किया कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को कुछ खास मिलने वाला है। हालांकि उन्होंने पूरा खुलासा नहीं किया लेकिन इशारा यह साफ था कि राज्य सरकार महिला हित में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

किसानों के लिए बड़ी राहत: सोलर पंप योजना

रीवा की धरती पर किसानों के लिए भी खुशखबरी आई। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अगले तीन वर्षों में 32 लाख किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे। साथ ही किसानों को अब 5 रुपये में सिंचाई बिजली कनेक्शन मिलेगा, जिससे उनके बिजली बिल में भारी राहत होगी।

रीवा में तेजी से हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रीवा अब सिर्फ एक जिला नहीं, बल्कि एक उभरता हुआ डिजिटल और तकनीकी हब बनने की ओर अग्रसर है। यहाँ बन रहे IT Park से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जो पूरे विंध्य क्षेत्र की दिशा और दशा बदल देंगे।

इसे भी पढ़ें –  मध्यप्रदेश में “मुख्यमंत्री मजरा टोला सड़क योजना” शुरू, इन गांव के टोला को करेगी कनेक्ट (पक्की होंगी सभी सड़कें)

मध्यप्रदेश को ‘दूध की राजधानी’ बनाने का प्लान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी नई दिशा देने की बात कही। उन्होंने कहा “मध्यप्रदेश फिलहाल देश के 9% दूध उत्पादन में भागीदार है, लेकिन हमारा लक्ष्य 20% तक पहुँचना है। इसके लिए गाय पालन करने वालों को विशेष अनुदान दिया जाएगा।

रीवा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणाएं सिर्फ वादे नहीं, बल्कि जनता की ज़रूरतों की गहरी समझ का प्रमाण हैं। लाड़ली बहनें हों, किसान हों या युवा – हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ लेकर आए सीएम की यह यात्रा रीवा को एक नई दिशा दे गई।

इसे भी पढ़ें –  राजस्व विभाग में होगी 1200 नए पदों पर नियुक्ति, महिलाओं को देर रात तक काम करने की अनुमति

Author

  • sirjppharmacycollege Logo

    एक लेखिका और रिपोर्टर के रूप में योजनाओं, शिक्षा, रोजगार, कर्मचारियों और सामाजिक विषयों से जुड़े मुद्दों पर सच और संवेदना के साथ लिखती हूँ। मेरी कोशिश  हर लेख पाठकों के दिल से जुड़े और उन्हें सोचने पर मजबूर कर दे।

Leave a Comment

Your Website