MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आगामी सत्र से ड्रेस कोड लागू करने का ऐलान किया है। अब विधानसभा में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी एक जैसी यूनिफॉर्म में नज़र आएंगे। यह कदम अनुशासन, एकरूपता और औपचारिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पुरुषों के लिए क्या रहेगा ड्रेस कोड
पुरुष अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड में शामिल होंगे— पैंट-शर्ट, समर जैकेट, बंद गले का कोट यह ड्रेस कोड विशेष रूप से ‘वेल ऑफ द हाउस’ में काम करने वाले अफसरों पर लागू होगा।
महिलाओं के लिए तय हुई पारंपरिक यूनिफॉर्म
महिला अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड में शामिल हैं— साड़ी, ब्लाउज यह यूनिफॉर्म न केवल गरिमापूर्ण और औपचारिक होगी बल्कि कार्यस्थल पर एक पेशेवर वातावरण का भी निर्माण करेगी।
यूनिफॉर्म की व्यवस्था सचिवालय करेगा
अधिकारियों और कर्मचारियों को यह ड्रेस खुद से खरीदनी नहीं होगी। विधानसभा सचिवालय स्वयं इन यूनिफॉर्म्स की व्यवस्था करेगा। इसके लिए इच्छुक कंपनियों से 10 जून 2025 तक कोटेशन (Tender) मांगे गए हैं। उद्देश्य है कि पूरे सचिवालय में एक समान और उच्च गुणवत्ता वाली यूनिफॉर्म सुनिश्चित की जा सके।
क्या होता है ‘वेल ऑफ द हाउस
‘वेल ऑफ द हाउस’ वह क्षेत्र होता है जहां विधानसभा सचिवालय की प्रमुख शाखाओं जैसे— विधान शाखा, प्रश्न शाखा, ध्यानाकर्षण शाखा के अधिकारी-कर्मचारी बैठते हैं। ये अधिकारी सदन की कार्यवाही में सीधी भागीदारी निभाते हैं। विशेष रूप से रिपोर्टिंग विंग के सदस्य पूरे सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहते हैं और कार्यवाही का रिकॉर्ड व दस्तावेज तैयार करते हैं।
इसे भी पढ़ें – 78,000 तक की सब्सिडी के साथ घर बैठे फ्री सोलर प्लांट लगवाइये, यहाँ से ऑनलाइन करें आवेदन
नई सोच, नया अनुशासन
अब तक विधानसभा में सिर्फ शालीन वस्त्र पहनने की ही गाइडलाइन थी, लेकिन अब यह बदलाव व्यवस्थागत सुधार और प्रोफेशनल अप्रोच की ओर इशारा करता है। यूनिफॉर्म लागू होने से एकरूपता बढ़ेगी साथ ही कर्मचारियों की पहचान स्पष्ट होगी।
सभी ऑफिसेस के लिए लागू हो, बहुत अच्छा रहे,, सब पहचान जाये देखकर, बताना न पड़े कि हम तहसीलदार है, हम sdm 😡😡