CM Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की बेटियों और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला एक और बड़ा ऐलान सामने आया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर संकेत देते हुए कहा कि अब प्रदेश की बहनों को हर महीने ₹3000 की सहायता राशि मिलेगी। हालांकि इस बदलाव को आगामी पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
बैतूल जिले के सारणी से दिया गया भरोसे का संदेश
बैतूल जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सारणी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सीएम ने यह घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान 463.55 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। साथ ही जिले की विकास पुस्तिका भी जारी की गई जिसमें बैतूल के विकास की झलक मिलती है।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर दिया जा रहा है ध्यान
कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु रहा स्व-सहायता समूहों की महिलाएं और उनके स्टार्टअप प्रयास। मुख्यमंत्री ने बताया कि 8.5 करोड़ रुपये के निवेश से महिलाओं की स्टार्टअप कंपनियों को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब केवल किताब और कॉपी नहीं बेटियों को साइकिल और स्कूटी भी फ्री में दी जा रही है। राज्य में महिलाओं के लिए नई फैक्ट्रियों की स्थापना की जा रही है, ताकि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश के इस शहर में बनने जा रहा है एयरपोर्ट, 30 मई को सरकार करेगी एग्रीमेंट
हर बहन को मिलेगा सम्मान और साथ
सीएम मोहन यादव ने जब मंच से यह कहा कि लाड़ली बहनों को हर माह ₹3000 दिए जाएंगे तो पूरे पंडाल में तालियों की गूंज सुनाई दी। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस योजना के तहत राशि में आगामी पांच वर्षों में निरंतर बढ़ोत्तरी की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने महिलाओं द्वारा बनाए गए ब्रास मेटल प्रोडक्ट्स की सराहना की और उनमें से कुछ चीजें खुद भी खरीदीं। इससे महिलाओं का आत्मबल और आत्मनिर्भरता दोनों को बढ़ावा मिला।
हालाँकि अभी सरकार ने किसी तरह की आधिकारिक समय घोषित नहीं किया है कि लाड़ली बहनों को कब से किस दिन से या किस माह से 3000 प्रति माह मिलना शुरू हो जायगा।
इस भव्य आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, महेंद्र सिंह चौहान, गंगा उइके और चंद्रशेखर देशमुख जैसे कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – (किसानों की हुई बल्ले-बल्ले) धान, कपास, सोयाबीन समेत 14 फसलों का MSP बढ़ा