MP News: मध्यप्रदेश के इस शहर में खुलने जा रहा है 10 नए कॉलेज, 19 संस्थानों को मिली हरी झंडी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा प्रणाली में एक और बड़ा कदम सामने आया है। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 19 नए कॉलेजों को खोलने की औपचारिक मंजूरी दे दी है, जिसमें से सबसे ज्यादा 10 कॉलेज भोपाल में स्थापित किए जाएंगे। यह निर्णय न केवल शैक्षिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा, बल्कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अधिक अवसर भी प्रदान करेगा।

हर साल राज्यभर से हजारों छात्र उच्च शिक्षा के लिए सीमित विकल्पों में संघर्ष करते हैं। ऐसे में नए कॉलेजों का खुलना एक game-changer की तरह देखा जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो विविध विषयों में admission के अधिक विकल्प मिलने से विद्यार्थियों को अपने करियर को बेहतर दिशा देने में मदद मिलेगी।

भोपाल में खुलेगा 10 नया कॉलेज

भोपाल जैसे शैक्षिक केंद्र में 10 नए कॉलेजों का खुलना, एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और शिक्षा की क्वालिटी बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इन नए कॉलेजों की एफिलिएशन प्रक्रिया बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के निरीक्षण के बाद ही पूरी होगी। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ट्रांसपेरेंट प्रोसेस अपनाई गई है और केवल उन्हीं संस्थानों को मंजूरी दी गई है जो जरूरी मानकों पर खरे उतरे हैं।

इसे भी पढ़ें –  मध्यप्रदेश के 525 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप के लिए ₹25-25 हजार, यहाँ देखें लिस्ट

61 में से सिर्फ 19 कॉलेजों को मिली मंजूरी

इस वर्ष उच्च शिक्षा विभाग को कुल 61 नए कॉलेज खोलने के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। डिपार्टमेंटल इंस्पेक्शन टीम द्वारा की गई सघन जांच के बाद सिर्फ 19 संस्थानों को हरी झंडी दिखाई गई।

21 प्रस्ताव हुए रिजेक्ट, लॉ कॉलेज भी बाहर

सख्त मानकों के पालन को ध्यान में रखते हुए 21 कॉलेजों के प्रस्ताव रद्द कर दिए गए क्योंकि वे क्वालिटी पैरामीटर्स पर खरे नहीं उतरे। साथ ही 8 लॉ कॉलेजों के आवेदन भी अस्वीकृत किए गए। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित किया जा सके।

एफिलिएशन में हो रही देरी

विश्वविद्यालय की ओर से एफिलिएशन प्रक्रिया में थोड़ी देरी देखी जा रही है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि कुलपति पिछले एक महीने से छुट्टी पर हैं, जिससे कई फाइलें लंबित पड़ी हैं। कॉलेजों को अंतिम मंजूरी सामान्य परिषद (EC) की मीटिंग और स्वीकृति के बाद ही मिलेगी।

इसे भी पढ़ें –  2025-26 में दूसरी बार 4500 करोड़ रुपये (क्या अब किश्त की राशि बढ़ेगी)

मध्यप्रदेश सरकार का यह निर्णय गुणवत्तापूर्ण और व्यापक शिक्षा व्यवस्था की दिशा में एक बड़ा और स्वागत योग्य कदम है। हालांकि, एफिलिएशन प्रक्रिया की धीमी गति को लेकर चिंता जरूर बनी हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी और नए शिक्षण संस्थानों के जरिए छात्रों का भविष्य और उज्ज्वल बनेगा।

Author

  • sirjppharmacycollege Logo

    एक लेखिका और रिपोर्टर के रूप में योजनाओं, शिक्षा, रोजगार, कर्मचारियों और सामाजिक विषयों से जुड़े मुद्दों पर सच और संवेदना के साथ लिखती हूँ। मेरी कोशिश  हर लेख पाठकों के दिल से जुड़े और उन्हें सोचने पर मजबूर कर दे।

1 thought on “MP News: मध्यप्रदेश के इस शहर में खुलने जा रहा है 10 नए कॉलेज, 19 संस्थानों को मिली हरी झंडी”

  1. सरकार कें द्वारा योजनायें तों सुन्दर बनाईं जातीं हैं, पर धरातल और व्यवहारिक स्जावरूप में जातें जातें, या तों इनका अस्तित्व समाप्त हों जाता हैं अथवा यें नाम मात्र कें रह जातें हैं, या कागजों में सिमट कर रह जातें या जनता न इन्हे जान पातीं हैं न समझ पातीं हैं, यह विडम्बना है👌

    Reply

Leave a Comment

Your Website