MP में मई के महीने में बारिश का तूफान! प्री-मानसूनी आंधी-बारिश ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP Weather: मध्य प्रदेश में इस बार मई महीने की गर्मी कुछ अलग ही रूप ले चुकी है। जहां हर साल लू और तपिश लोगों का हाल बेहाल कर देती थी, वहीं इस बार प्री-मानसूनी गतिविधियों ने न सिर्फ राहत दी, बल्कि कुछ इलाकों में तबाही भी मचा दी। भोपाल से लेकर ग्वालियर-चंबल तक, आंधी और बारिश ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल दिया है। और यही कारण है की मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश तो कहीं ताप्ती धूप देखें को मिल रही। 

भोपाल में तेज हवा और बारिश ने गिराया पारा

गुरुवार रात 9 बजे के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी और बारिश के चलते पूरे शहर के कई हिस्से भीग गए। हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई, जिससे सिर्फ तीन घंटे में तापमान 6 डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग के मुताबिक, यह स्थिति मई महीने में पिछले 25 सालों में पहली बार देखी गई है। गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 37.4°C और न्यूनतम 25.4°C रिकॉर्ड किया गया।

ग्वालियर-चंबल अंचल में आंधी ने मचाया तांडव

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल के कई जिलों – भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी – में बुधवार को आंधी का कहर साफ देखा गया।

  • मुरैना जिले में टीन शेड उड़ने से दो महिलाओं की मौत हो गई।

  • एक अन्य वृद्ध व्यक्ति की दीवार गिरने से जान चली गई।

  • भिंड और मुरैना में सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए, जिससे कई घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही।

यह भी पढ़ें – Ladli Behna Awas Yojana 2025: लाड़ली बहना आवास योजना में इन महिलाओं को मिलेगा 1.20 लाख का आवास लाभ

चार-पांच दिन और रहेगा मौसम का यह मिज़ाज

मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती के अनुसार, मई की शुरुआत के तीन दिन बाद से ही प्रदेश में प्री-मानसूनी गतिविधियां लगातार चल रही हैं। कहीं बादल, कहीं बारिश और कहीं-कहीं सिर्फ नमी के कारण तापमान संतुलित बना हुआ है। आने वाले चार से पांच दिन भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। लू चलने की संभावना फिलहाल कम मानी जा रही है।

मुझे लगता है कि जहां एक ओर यह बदलाव लोगों को गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी ओर नुकसान की घटनाएं भी यह दिखाती हैं कि मौसम का बदलता मिज़ाज अब ज्यादा अनिश्चित और खतरनाक होता जा रहा है। कई लोग कह रहे हैं कि यह जलवायु परिवर्तन का असर है, जो अब हर साल नए रिकॉर्ड बना और तोड़ रहा है। आने वाले समय में ऐसे मौसम के लिए अधिक तैयार रहने की जरूरत है, चाहे वह प्रशासन हो या आम जनता और खास तौर पर किसान वर्ग को।

मध्य प्रदेश और देश से जुडी ऐसी और खबरों के लिए जुड़े रहें sirjppharmacycollege.com से। साथ ही अपनी राय नीचे कमेंट में ज़रूर बताएं। क्या आपको लगता है कि ये सिर्फ मौसम है या कोई बड़ा बदलाव आने वाला है?

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश सरकार बहनों पर मेहरबान, महिला किसानों के खातों में 2335 करोड़ ट्रांसफर

Author

  • Uma Hardiya author

    मैं Uma Hardiya हूं। मैं मध्य प्रदेश और देश की नीतियों, योजनाओं और सामाजिक मुद्दों पर लिखती हूं। कोशिश रहती है कि बातें आसान तरीके से लोगों तक पहुंचें।

Leave a Comment

Your Website