MP News: नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश में आप सभी मौसम का हाल तो देख ही रहे हैं जहाँ हर दूसरे दिन बारिश हो रहे है ऐसे में इस बार गर्मी की ज्यादा चली नहीं है क्योंकि जैसे ही गर्मी बढ़ती मौसम का रूख बदल जाता है। इसी बीच मौसम विभाग से अब ये खबर आ रहे है कि प्रदेश में नौतपा के दौरान तेज गर्मी और उमस के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है, जिससे मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
इस दिन से नौतपा शुरू
पूरे भारत में अब नौपता का दौर शुरू होने वाला है जो हर साल की तरह इस साल भी 25 मई से 5 जून तक चलेगा ऐसे में इस आने वाले दिनों को साल का सबसे गर्म दिनों में से माना जाता है क्योंकि इस समय सूर्य की किरणें धरती पर सीधे और लंबवत पड़ती हैं, जिससे तापमान काफी बढ़ जाता है।
आपको बता दें कि 2024 में 26 मई को तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो नौतपा के दौरान सबसे ज्यादा गर्मी का उदाहरण है। हालाँकि इस बार अच्छी बात यह है कि गर्मी के साथ मौसम में बदलाव हो रहे हैं जिसकी वजह से इस साल नौतपा का असर हमें उतना देखने को नहीं मिलेगा।
यहाँ हम आपको पिछले पांच साल में नौतपा के दौरान कब कितना तापमान रहा है वह दिखा रहे हैं –
- 2024 में 26 मई को 45.4 डिग्री
- 2023 में 27 मई को 39.6 डिग्री
- 2022 में 30 मई को 41.4 डिग्री
- 2021 में 28 मई को 41.1 डिग्री
- 2020 में 25 मई को 44.5 डिग्री
इसे भी पढ़ें – PSC में चयनित MP के अभ्यर्थियों का भव्य सम्मान: CM डॉ. मोहन यादव ने ‘ई ज्ञान सेतू’ का किया लोकार्पण
इसी तरह अब इस साल यह उम्मीद है कि इस साल तो इतना तापमान नहीं जाने वाला है क्योंकि इस बार मौसम विभाग ने भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अगले पांच-छह दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है।