MP News: मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering – PHE) में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल सामने आया है। पूरे प्रदेश में PHE विभाग के 100 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें 54 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इस तबादले से न केवल विभागीय ढांचे में बदलाव हुआ है, बल्कि ज़मीनी स्तर पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा।
वरिष्ठ अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर
राज्य सरकार ने कई ज़िलों में मुख्य अभियंता (Chief Engineers), अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineers), कार्यपालन यंत्री (Executive Engineers) और सहायक यंत्री (Assistant Engineers) के पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती की है। इनमें कई अनुभवी नाम और युवा अधिकारी भी शामिल हैं।
54 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट में कुछ प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं
- बीएस अचाले: खरगोन से आगर मालवा
- लखन प्रताप सिंह: शिवपुरी से श्योपुर
- शुभम अग्रवाल: श्योपुर से शिवपुरी
- अमित कुमार शाह: मऊगंज से अनूपपुर
- पवनसुत गुप्ता: हरदा से कटनी
- प्रदीप सक्सेना: भोपाल से सीहोर
- अफजल अमान उल्लाह: शहडोल से डिंडोरी
- नरेश भास्कर: उज्जैन से हरदा
- वर्षा शिवपुरे: इंदौर से खंडवा
- आशीष मार्तंड: रायसेन से भोपाल
सब इंजीनियर से लेकर हेल्पर और चौकीदार तक के तबादले
सिर्फ उच्च अधिकारियों तक ही यह बदलाव सीमित नहीं रहा। सब इंजीनियर (Sub Engineers), मानचित्रकार (Draftsman), समयपाल (Timekeepers), हेल्पर और चौकीदारों तक के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। यह तबादले इस संकेत के तौर पर देखे जा रहे हैं कि विभाग अब नए विज़न और एनर्जी के साथ कार्य करना चाहता है। सूत्रों के अनुसार, विभाग पर से तबादला प्रतिबंध हटते ही बड़े स्तर पर Administrative Restructuring शुरू किया गया है।
इसे भी पढ़ें – MP में शुरू हुई सूर्य योजना: अब सोलर पंप लेना होगा बेहद आसान, किसान देंगे सिर्फ 5% रकम
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल PHE विभाग को अधिक प्रभावी बनाने और क्षेत्रीय संतुलन को बनाए रखने के लिए किया गया है। कई ज़िलों में लंबे समय से पदस्थ अधिकारियों को अब दूसरी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है जिससे स्थानीय विकास योजनाओं को नया आयाम मिलेगा।