MP News: मध्यप्रदेश किसानों को मिलेगा प्रति हैक्टेयर 3900 रुपए, बैंक खाते में आएगी सहायता राशि

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP News: नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश राज्य कृषि के क्षेत्र में सबसे आगे है और उत्पादन में भी अब सबसे आगे बढ़ रहा है। इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे प्रदेश के किसानों का है साथ में प्रदेश सरकार भी अपने किसानों के लिए नै नै नीतियां और योजनाएं लाती है जिससे किसानों में उत्साह बना रहता है। 

सरकार और किसान दोनों ने ही खूब मेहनत की है इसी वजह से दालों के उत्पादन में एमपी देश में प्रथम स्थान पर, खाद्यान उत्पादन में द्वितीय और तिलहन उत्पादन में तृतीय स्थान पर पहुंच गया है। आपको बता दें मध्यप्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों को श्रीअन्न उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अब सरकार श्रीअन्न खरीदेगी। इसके साथ ही किसानों के खातों में हजारों रुपए भी डालेगी। 

किसानों को मिलेगा 3900 रुपए प्रति हैक्टेयर 

हाल ही में मोहन सरकार ने श्रीअन्न उत्पादन में बढोत्तरी के लिए राज्य सरकार, किसानों को सीधे बैंक खातों में पैसे देने की योजना भी चला रही है। जिसका नाम रानी दुर्गावती श्रीअन्न (मोटा अनाज) प्रोत्साहन योजना रखा गया है और इसे लागू भी कर दिया गया है। इसमें किसानों को 3900 रुपए प्रति हैक्टेयर “प्रत्यक्ष लाभ अंतरण” यानि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में डाले जाएंगे। आपको बता दें कि यह प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को यह अतिरिक्त सहायता राशि होगी जोकि कोदो-कुटकी की खरीद के लिए महासंघ द्वारा दिए जाने वाले न्यूनतम क्रय मूल्य के अतिरिक्त दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें –  ID लिंक नहीं होने पर 1442 सरकारी कर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन

प्रदेश में अब श्रीअन्न के उत्पादन को बढावा देने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए प्रदेश में रागी, कोदो-कुटकी, ज्वार-बाजरा, मक्का जैसे श्रीअन्न का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए ऐसे में किसानों द्वारा उत्पादित श्रीअन्न अब सरकार खरीदेगी और उन्हें अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जायगी। 

Author

  • sirjppharmacycollege Logo

    Sir JP Pharmacy College एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय समाचार माध्यम है। यहाँ योजनाओं, शिक्षा, देश, रोजगार और कर्मचारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। हमारा उद्देश्य नागरिकों, युवाओं, विद्यार्थियों, व्यापारियों और महिलाओं तक सही और उपयोगी खबरें पहुँचाना है।

Leave a Comment

Your Website