MP News: मध्य प्रदेश दमोह जिले के युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। 27 और 28 मई को पॉलिटेक्निक कॉलेज दमोह में एक भव्य दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर की नामी कंपनियां युवाओं को नौकरी और फ्री ट्रेनिंग का मौका देंगी। अगर आप भी मध्य प्रदेश से हैं या नौकरी की तलाश में हैं तो आप आपके लिए सुनहरा मौका है।
3500 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
मध्य प्रदेश दमोह जिले में लगने वाले इस रोजगार मेले में करीब 13 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसमें कुल 3500 से अधिक पद उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि चयनित युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र (Offer Letter) भी मिल सकता है। जिससे उन्हें किसी तरह की भर्ती प्रक्रिया में अलग से भाग लेने की जरुरत नहीं होगी।
सिर्फ 5वीं पास भी बना सकते हैं करियर
मध्य प्रदेश दमोह जिले में लगने वाले इस रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष तक के युवा हिस्सा ले सकते हैं। न्यूनतम योग्यता सिर्फ 5वीं पास रखी गई है, लेकिन 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या अन्य कोर्स किए हुए युवा भी शामिल हो सकते हैं। मतलब ये कि अगर आपने पढ़ाई कहीं भी छोड़ी हो आपकी कितना पढ़ें हैं यह नहीं देखा जायेगा। अब आपको दूसरा मौका मिल रहा है अपने करियर को पटरी पर लाने का।
Volvo Eicher और Tata Motors दे रही हैं फ्री कोर्स + ₹14,500 स्टाइपेंड
दमोह जिले में लगने वाले इस रोजगार मेले में Volvo Eicher कंपनी मेले में 12वीं और ITI पास युवाओं को मुफ्त डिप्लोमा और वोकेशनल ट्रेनिंग देगी। इसमें छात्रों को किताबें, यूनिफॉर्म, बीमा और हर महीने ₹14,500 का स्टाइपेंड भी मिलेगा। साथ ही Tata Motors, सानंद (गुजरात) से मैकेट्रॉनिक्स डिप्लोमा कोर्स भी ऑफर कर रही है। यह भी पूरी तरह नि:शुल्क होगा और जॉब की गारंटी के साथ मिलेगा।
यह भी पढ़ें – UPSC में चयनित MP के अभ्यर्थियों का भव्य सम्मान: CM डॉ. मोहन यादव ने ‘ई ज्ञान सेतू’ का किया लोकार्पण
₹10,000 से ₹25,000 तक सैलरी का मौका
दमोह जिले में लगने वाले इस रोजगार मेले में जो कंपनियां आ रही हैं, वे शुरुआती वेतन ₹10,000 से ₹25,000 या उससे ज्यादा तक देने को तैयार हैं। यह योग्यता और इंटरव्यू में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। युवाओं को यहां सिर्फ जॉब नहीं, बल्कि ट्रेनिंग के जरिए करियर को नई दिशा देने का मौका मिलेगा।
मुझे लगता है कि ऐसे रोजगार मेलों की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सीधे युवाओं के बीच जाकर नौकरी के मौके लाते हैं। छोटे शहरों के लाखों युवा जो मेट्रो सिटी तक नहीं पहुंच पाते, उनके लिए यह सपना सच होने जैसा है। इस रोजगार मेले को लेकर लोगों का कहना है कि अगर हर जिले में ऐसे रोजगार मेले लगने लगें तो बेरोजगारी काफी हद तक कम हो सकती है।
यह भी पढ़ें – UPSC में चयनित MP के अभ्यर्थियों का भव्य सम्मान: CM डॉ. मोहन यादव ने ‘ई ज्ञान सेतू’ का किया लोकार्पण