नमस्कार दोस्तों, अगर आप मध्यप्रदेश से हैं तो ये खबर आपके लिए है जहाँ बिजली उपभोक्ता यानि ये हर आम आदमी के लिए खबर है जिसके तहत मध्यप्रदेश में अब बिजली बिल की व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस नै व्यवस्था में उपभोक्ताओं को सब्सिडी जुड़ा हुआ नहीं बल्कि वास्तविक खपत पर आधारित पूरा बिल मिलेगा। वहीं सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
इस नई व्यवस्था के पीछे का उद्देश्य है कि सब्सिडी का लाभ सीधे उपभोक्ताओं को मिल सके या यूँ समझे कि योजना का लाभ उपभोक्ता के सीधे खाते में जाना चाहिए इसमें किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की ई-केवायसी कराना अनिवार्य किया गया है।
ई-केवायसी अपडेट कैसे करें?
फ़िलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आने वाले दिनों में आप सभी को इसकी जानकारी मिल जायगी आपको बता दें कि जैसे ही ई-केवायसी की तिथि घोषित होगी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत अपनी जानकारी अपडेट करानी होगी।
ऑफलाइन केवायसी के लिए उपभोक्ता को आधार कार्ड, बिजली बिल, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो), समग्र आईडी, बैंक पासबुक की कॉपी और भरा हुआ हस्ताक्षरित केवायसी फॉर्म बिजली कार्यालय में जमा करना होगा।