CM हेल्पलाइन पर लगातार आ रही शिकायतों का समय पर समाधान न होना अब अधिकारियों पर भारी पड़ने लगा है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने एक सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भवन अनुज्ञा, सीवेज, जनकल्याण और स्वच्छता से जुड़ी शिकायतों को समयसीमा में न सुलझाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है और जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
समय पर निराकरण नहीं अब जवाबदेही तय होगी
नगर निगम की विभागीय समीक्षा बैठक में संघ प्रिय ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज होने वाली जनता की शिकायतों का समय पर निराकरण न करना प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचाता है। इसी को लेकर सिटी प्लानर एपीएस जादौन और ज़ोनल ऑफिसर विपिन दुबे समेत छह अधिकारियों को नोटिस देने का निर्देश दिया गया है।
पेयजल और वर्षा जल संचयन पर फोकस
आयुक्त ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि शहर में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे और नागरिकों को समय पर पानी उपलब्ध हो। इसके साथ ही निगम के सभी कार्यालयों में Rainwater Harvesting सिस्टम लगवाने की बात भी कही गई।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
- अपर आयुक्त अनिल दुबे
- अपर आयुक्त (वित्त) रजनी शुक्ला
- उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता
- अधीक्षण यंत्री जेपी पारा
- उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव
- अन्य विभागीय अधिकारी
दी गईं सख्त हिदायतें
-
नालों की सफाई: मानसून से पहले सभी नालों की सफाई पूरी हो और मुख्य सड़कों के किनारे कचरा न हो।
-
Waste Segregation: घरों से निकलने वाले कचरे का सही तरीके से वर्गीकरण हो, इसके लिए हेल्पर्स को ट्रेनिंग दी जाए।
-
Swachhata Ranking: अगले महीने से वार्ड वाइज स्वच्छता रैंकिंग शुरू की जाएगी। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करें।
-
Beautification Work: जिन चौराहों का सौंदर्यीकरण होना है, उन्हें चिन्हित किया जाए।
-
Waste to Wonder Park: पार्क को जल्द से जल्द आम लोगों के लिए खोला जाए, आवश्यक कार्य शीघ्र पूरे हों।
-
Patch Repairing और E-Charging Stations: पेच रिपेयरिंग के कार्य तेज़ किए जाएं और ई-चार्जिंग स्टेशन की स्थिति की जानकारी एकत्रित की जाए।
-
GIS Survey & e-KYC: जीआईएस सर्वे और समग्र ई-केवाईसी की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई गई, संबंधित कंपनी और अफसरों को नोटिस देने को कहा गया।
-
Property Tax जांच: एपीटीओ को हर शनिवार क्षेत्र में जाकर प्रॉपर्टी टैक्स देने वाली संपत्तियों की जांच के निर्देश मिले हैं।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश सरकार दे रही है सिर्फ 5 रुपये में बिजली कनेक्शन, यहाँ से करें आवेदन