MP News: राजस्व विभाग में होगी 1200 नए पदों पर नियुक्ति, महिलाओं को देर रात तक काम करने की अनुमति

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

पचमढ़ी की वादियों में जब मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई तो सिर्फ नीतियाँ नहीं बनीं भविष्य की दिशा तय हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ऐसे कई अहम फैसले लिए गए जो सीधे जनता के जीवन को प्रभावित करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों से लेकर किसानों की तरक्की और शहरों के विकास तक हर पहलू पर काम किया गया।

राजस्व विभाग में खत्म होंगे 500 पद

राजस्व विभाग में अब कामकाज का तरीका बदलने जा रहा है। सरकार ने निर्णय लिया है कि 500 पुराने पद समाप्त कर दिए जाएंगे और उनकी जगह 1200 नए पद सृजित किए जाएंगे सिर्फ इतना ही नहीं राजस्व कमिश्नर और लैंड रिकॉर्ड कमिश्नर के पदों को मिलाकर अब एक नया पद बनाया जाएगा ताकि फैसले जल्दी हों और व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो।

कैबिनेट के बड़े फैसले – 

  • राजस्व विभाग में 500 पद खत्म, 1200 नए पद सृजित
  • तहसीलदारों के काम का अलग-अलग बंटवारा
  • महिलाओं को देर रात काम की अनुमति
  • IIT इंदौर के साथ मिलकर एग्री इनोवेशन हब
  • इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो विस्तार
  • राजा भभूत के नाम पर अभ्यारण्य का नामकरण
  • वेलनेस समिट और जनजातीय सम्मेलन

इसे भी पढ़ें –  मध्यप्रदेश शिक्षा अधिकारियों की खली पदों पर भर्ती शुरू, संचनालय ने जारी कर किया आदेश

तहसीलदारों के काम का होगा बंटवारा

अब हर तहसीलदार हर काम नहीं करेगा। सरकार ने तय किया है कि राजस्व मामलों और कानून व्यवस्था (Law & Order) के लिए अलग-अलग तहसीलदार नियुक्त किए जाएंगे। इससे न केवल काम की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि निर्णयों की गुणवत्ता और ज़मीनी असर भी बेहतर होगा।

आईटी से जुड़ेगा राजस्व विभाग

अब किसानों को नामांतरण (mutation) या सीमांकन (demarcation) जैसे कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्व विभाग में आईटी (Information Technology) का उपयोग बढ़ाया जाएगा। इसके तहत आईटी एक्सपर्ट्स की भर्ती भी की जाएगी ताकि हर सेवा को डिजिटल रूप से सुलभ और पारदर्शी बनाया जा सके।

महिलाओं को मिलेगी देर रात तक काम करने की अनुमति

एक बड़ा फैसला श्रम विभाग ने लिया है अब महिलाएं निजी संस्थानों और उद्योगों में स्वेच्छा से देर रात तक काम कर सकेंगी। साथ ही Labor Act में संशोधन करते हुए ठेका मजदूरों की संख्या सीमा 20 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है। हाथ से किए जाने वाले कामों में भी श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

किसानों और युवाओं के लिए एग्री इनोवेशन हब

सरकार अब खेती को भी टेक्नोलॉजी से जोड़ने जा रही है। IIT इंदौर की मदद से एक Agriculture Innovation Hub बनाया जाएगा, जहां 40 नए कृषि आविष्कारों पर काम होगा और 25 नए पेटेंट रजिस्टर किए जाएंगे। इस पहल के ज़रिए युवा किसानों को Startup के लिए तैयार किया जाएगा।

शहरों के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम रखते हुए कैबिनेट ने इंदौर मेट्रो के उज्जैन तक विस्तार की मंजूरी दी है।
सरकार का लक्ष्य है कि महाकुंभ 2028 से पहले इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाए।

इसे भी पढ़ें –  मध्यप्रदेश स्कूलों में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान शुरू, इन स्कूलों के बच्चे मिलकर लगाएंगे 50 लाख पौधे

राजा भभूत के नाम पर अभ्यारण्य का नामकरण

पचमढ़ी अभ्यारण्य का नाम अब स्वतंत्रता सेनानी राजा भभूत के नाम पर होगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि राजा भभूत ने एक बार अंग्रेजों को मधुमक्खियों की मदद से खदेड़ दिया था जो उनका साहस और बुद्धिमत्ता दर्शाता है।

Author

  • sirjppharmacycollege Logo

    एक लेखिका और रिपोर्टर के रूप में योजनाओं, शिक्षा, रोजगार, कर्मचारियों और सामाजिक विषयों से जुड़े मुद्दों पर सच और संवेदना के साथ लिखती हूँ। मेरी कोशिश  हर लेख पाठकों के दिल से जुड़े और उन्हें सोचने पर मजबूर कर दे।

Leave a Comment

Your Website